MP में Petrol 100 के पार : Vishwas Sarang बोले- हमें PM Modi को बधाई देनी चाहिए | वनइंडिया हिंदी

2021-02-19 616

Petrol and diesel prices in the country are increasing everyday. Due to which petrol has reached beyond Rs 100 per liter in many cities of Rajasthan-Madhya Pradesh. In both states, branded petrol is already batting beyond 100. Branded petrol in Sriganganagar is Rs 103.59 while diesel is 96.50 paise a liter. In Indore, the same petrol is priced at Rs 101.20 per liter and branded diesel at Rs 92.21. At the same time, even at this time the BJP-ruled minister praised Prime Minister Narendra Modi.

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आए रोज बढ़ रही हैं। जिसके चलते राजस्थान-मध्य प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. दोनों राज्यों में ब्रांडेड पेट्रोल पहले से ही 100 के पार बैटिंग कर रहा है। श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 103.59 रुपये तो डीजल 96.50 पैसे लीटर है। वहीं इंदौर में यही पेट्रोल 101.20 रुपये लीटर तो ब्रांडेड डीजल का दाम 92.21 रुपये लीटर है। वहीं, ऐसे समय पर भी बीजेपी शासित इस प्रदेश के मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही तारीफ की।

#PetrolDieselPrice #PetrolPrice #ModiGovt

Videos similaires